Posts

Showing posts from July, 2018

जिन्दगी: संघर्ष और हिम्मत..... हिम्मत करने वालों की कभी हार नही होती.......

दोस्तों जिन्दगी केवल जीने का ही नाम नहीं हैं। जिन्दगी का दूसरा पहलु संघर्ष भी है और इसी संघर्ष और हिम्मत को बयां किया है डाॅ . श्री हरिवंशराय बच्चन जी ने अपनी इस सुन्दर और प्रेरणादायी कविता में। लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती हिम्मत करने वालों की कभी हार नही होती नन्ही चींटीं जब दाना ले कर चढ़ती है चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है मन का विश्वास रगॊं मे साहस भरता है चढ़ कर गिरनाए गिर कर चढ़ना न अखरता है मेहनत उसकी बेकार नहीं हर बार होती हिम्मत करने वालों की कभी हार नही होती डुबकियाँ सिंधु में गोताखोर लगाता है जाण्जा कर खाली हाथ लौट कर आता है मिलते न सहज ही मोती गेहरे पानी में बढ़ता दूना विश्वास इसी हैरानी में मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती हिम्मत करने वालों की कभी हार नही होती असफलता एक चुनौती हैए स्वीकार करो क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो जब तक न सफल हो नींदण्चैन को त्यागो तुम संघर्षों...