Posts

Showing posts from 2016

बेहतर कौन: बच्चे या सांसद

Image
नोटबंदी पर गर्मायी राजनीति के चलते पूरे शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में सिवाय हंगामें और नारेबाजी के कोई काम नहीं हो पाया। क्या भारतीय राजनीति इस हद तक गिर गई है कि इसे संसद के मान और मर्यादा का ख्याल तक नहीं है। संसद के एक सत्र में करोडों का खर्च आता है और ये सारा पैसा किसी सांसद की जेब से नहीं जाता। जाता है तो जनता की जेब से। संसद के इस सत्र में शायद ही कभी 50 प्रतिशत सांसद उपस्थित रहे हों और उपस्थित सदस्यों ने पूरे सत्र में हंगामें और नारेबाजी के अलावा कोई और काम नहीं किया हो लेकिन फिर भी वे अपने पूरे कार्यकाल में संसद में आ सकते हैं और हंगामा कर सकते हैं। उनपर लगाम लगाने के लिए कोई नियम नहीं है।            एक सांसद यदि संसद में उपस्थित नहीं होता है तो उसपर किसी भी प्रकार के जुर्माने या सजा का प्रावधान नहीं है लेकिन यदि किसी छात्र की उपस्थित स्कूल में कम हांे तो वह परीक्षा में नहीं बैठ सकता................. क्यों..? क्या इसका जवाब किसी राजनेता के पास है ?      इस सत्र के दौरान हमारे लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की उ...

आप भी पढ़े, मैं भी पढ़ता हूं...

मैं कोटपूतली शहर से हूं और इस समय हमारा कोटपूतली शहर भारी अव्यवस्थाओं एवं प्रशासनिक विफलताओं से जूझ रहा है। कभी शहर की नगरपालिका की साधारण सभा में हंगामा होता है तो कभी पंचायत समिति में कुर्सियां चल जाती हैं, तो कहीं सड़क पर जिंदगी रौंदते यमदूतों पर लगाम लगाने की हिम्मत कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं दिखा पा रहा है। जनता ओवरलोड़ और अवैध खनन के विरोध में एक बार फिर सड़कों पर है। कोटपूतली की ताजा तरीन अपडेट के लिए आप भी पढ़े, मैं भी पढ़ता हूं...   www.newschakra.org Read More... http://www.newschakra.org/2016/12/005-2/