Posts

Showing posts from August, 2024

बागवानी में तलाशें भविष्य

  आप जानते ही होंगे हमारे देश की आबादी का बड़ा हिस्सा गावों में रहता है और अपना पालन करने के लिए, अपना घर चलाने के लिए वे लोग क्या काम करते है, ये तो आप जानते ही होगे। जी हां श्रोताओं खेती, क्योंकि आप कितने भी डिजिटल क्यों न हो जाओ, रोटी डाउनलोड नहीं कर सकते उसके लिए खेती ही करनी होगी। और इस काम को बखूबी निभा रहे हैं हमारे देश के किसान। कुछ दशक पहले लोगो ने अपने मन में भ्रम पाल लिया था कि खेती करने वाले ज्यादा पैसा कमा नही पाते है और गरीब होते है. मगर 21वीं सदी के युवाओं की सोच बदल चुकी है और वो खेती करके अच्छा पैसा कमा रहे है. ऐसा माना जाता है कि भारत में खेतों की उत्पादन क्षमता का केवल 30 प्रतिशत ही किसान उपयोग कर पाते है. क्योंकि खेती करने वाले अधिकतर किसान अनपढ़ होते है और वो पुराने तरीके से ही खेती करते है जिसकी वजह से उन्हें नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन कहते हैं समय के पास हर मर्ज़ की दवा है। समय बदला और बदलते समय के साथ हमने कदम रखा बागवानी के क्षेत्र में। जी हॉं श्रोताओं बागवानी। खेती में तेजी से उभरता हुआ कृषि व्यवसाय है बागवानी । इस क्षेत्र में कॅरियर की अपार संभा...